Mount Abu, Rajasthan

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के युवा प्रभाग की ओर से स्वास्थ्य ही धन है विषय पर राष्ट्रिय वेबिनार का आयोन किया गया। इस वेबिनार में ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, अहमदाबाद के डॉ. यश पटेल, संसद स्वास्थ्य विभाग के कार्डियोलाजिस्ट डॉ. बीके मोहित गुप्ता, नासिक वर्कहार्ट हास्पिटल के विभागाध्यक्ष तथा रेडियोलाजिस्ट के प्रमुख डॉ. बीके राजेश जवाले समेत कई लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वर्तमान समय स्वास्थ्य ही धन है। क्योंकि पिछले एक वर्ष से करोना कॉल में केवल स्वास्थ्य पर ही सबका ध्यान प्रमुख रहा है। इसमें लोगों ने धन को नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य पर ही ध्यान केन्द्रित किया है। इसलिए मन के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरुरत है। यह राजयोग ध्यान से सम्भव होगा। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर बीके विभोर तथा कार्यक्रम का संचालन युवा प्रभाग की कमेटी मेम्बर बीके शीतल ने किया तथा स्वास्थ्य ही धन है के बारे में विस्तार से चर्चा की।