जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में मन और शरीर को ठीक रखने के लिए मैडिटेशन के साथ जीवन पद्यति और योग की महत्त बढ़ी है। वह चिकित्सा जगत में तेजी से बढने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए Brahmakumaris संस्थान के शांतिवन में चिकित्सकों के लिए आयोजित रास्ट्रीय सम्मेलन में तीन दिनों तक प्रोफेशनल सत्रों के साथ ध्यान योग सत्रों में इस पर विशेष फोकस किया गया। और अनुभूति और नये संकल्पों के साथ समापन हो गया। मेडिकल विंग के वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रताप मिड्ढ़ा, बीके आत्मप्रकाश समेत संस्थान के कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
सम्मेलन के समापन सत्र में देशभर से आए चिकित्सकों में से कुछ ने सम्मेलन के दौरान हुए सुंदर अनुभवों को सभी के साझा किया।
सम्मेलन के दौरान केयरिंग इज़ हीलिंग, एलाइस इन वंडरलैंड, इमोशनल इंटेलिजेंस, अ न्यू बिगनिंग जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की गई जिस पर जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बी.के. शिवानी, ग्लोबल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट फीज़िशियान डॉ सचिन, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ गिरिश पटेल समेत अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने संबोधित किया।
इसके साथ ही वरिष्ठ राजयोगी बी.के. सूरज, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. शीलू ने मन के सकारात्मक विचारों द्वारा जीवन को सुंदर बनाने की बात कही।