परिवहन से जुडे लोगो के जीवन में अध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में ट्रांसपोर्ट और ट्रेवल विंग द्वारा 18वें नेशनल कॉन्फेंस कम मेडिटेशन रिट्रीट का आयोजन किया गया…………..चार दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कई सत्रों में उन्हें यह बताया जायेगा कि मेडिटश्ेन द्वारा कैसे अपनी आंतरिक यात्रा करें, जिससे आपके जीवन में स्थिरता और शांति का संचार हो सके।
सड़क हो या रेलवे, हर जगह दिनों दिन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है, तनाव और नशे का सेवन, असंतुलित मानसिक स्थिति, सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित करती है, इन दुर्घटनाओं को रोकना है तो अपने विचारों को संतुलित करने की जरूरत है, जोकि राजयोग और अध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से मन को संतुलित किया जा सकता है।
संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग का यही प्रयास है कि……असंतुल्ति मानसिक अवस्था के कारण….. सड़क दुर्घटनाओं और रिस्तों में होने वाली दुर्घटनाओं पर…..अध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग द्वारा लगाम लगायी जा सके।