पुणे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा उर्जा संरक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए 11वें राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का अयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बवानकुले, विधायक मेधा कुलकर्णी, राजस्थान आबूरोड में शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत ने किया।
महराष्ट्र सरकार द्वारा इस वर्ष ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को उर्जा संरक्षण के लिए अवॉर्ड प्रदान जिसे संस्थान के मुख्य अभियंता बीके भरत, एनर्जी ऑडिटर बीके केदार, लातुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नंदा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके पुण्या ने स्वीकार किया समारोह में उर्जा मंत्री ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे सेव मिलियन यूनिट्स ऑफ पॉवर अभियान का शुभारंभ किया।
अंत में उर्जा मंत्री ने भी उर्जा सरंक्षण के लिए संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर किए।