युगाण्डा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से सिस्टर निपा ने मुलाकात की अवसर जिंजा में कारखानों के उद्घाटन का था जहां राष्ट्रपति योवेरी ने विशेष रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मौके को खास बना दिया। इस दौरान सिस्टर निपा ने उनसे मुलाकात तो की ही साथ ही साथ ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान दक्षिण अफ्रिका में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट पॉज़ फॉर पीस के तहत वहां मौजूद लोगों को राजयोगा मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया।
इस आयोजन में सिस्टर निपा ने कौटन डेवलपमेंट और्गेनाइज़ेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर जॉली सबाइन समेत अन्य सीनियर गर्वमेंट ऑफिशयल्स से भी मुलाकात की।