जापान की राजधानी टोक्यो में भी रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में बीके मेम्बर्स को रक्षासूत्र बांधा गया, इस अवसर पर जापान दौरे पर टोक्यो पहुंची बीके जयंती ने सदस्यों को राखी बांधकर पर्व का महत्व बताया, वहीं केक कटिंग भी की गई। इस अवसर पर बीके रजनी भी मौजूद थी।