स्पेन के बीके गियर्मों को जो एव्री प्रॉब्लम होल्ड पॉसिबिलिटीज विषय पर ऑनलाइन अपने विचार रख रहे थे उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति का सामना हर मनुष्य अपने जीवन की धारणा और दृष्टिकोण के तहत करता है, जिसकी मानसिकता सकारात्मक होगी वो परिस्थितियों को एक संभावना, अवसर और विकास के दृष्टिकोण से देखेगा, लेकिन जो नकारात्मक मानसिकता वाला होगा वो परिस्थितियों को आपदा, समस्या, हार और निराशा के रूप में देखेगा, इसलिए ये जरूरी है कि हम जीवन में सकारात्मक नज़रिया अपनाएं।