देश के साथ विदेश में भी आध्यात्मिक महत्व के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि सिंगापुर में ब्रह्माकुमारीज और शिव मंदिर के संयुक्त प्रयास से एक्सिबिशन आयोजित हुआ एक्सिबिशन का मुख्य आकर्षण हैंड क्रेफ्तेड़ डायमंड शिवलिंग था वही मिनी थिएटर में पर्व के महत्व पर 3डी शो के माध्यम से लोगों में जागृति लाइ गई इस एक्सिबिशन का कम्युनिकेशन और इन्फोर्मेशन मिनिस्टर एस इश्वरण और एमपी मुरली पिल्लई ने अवलोकन कर संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
वहीं इन्टरनेशनल वुमेन्स डे के उपलक्ष में इन्टर रिलीजियस ऑर्गनाइजेशन वुमन ऑफ फेथ द्वारा कैथोलिक सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बीके रेमा और बीके सराह समेत 3 बीके बहनों ने सहभागिता कर संस्थान का प्रतिनिधित्व किया इस वर्कशॉप में विभिन्न धर्मों की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था जो दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और साहस जैसे गुणों को अपने जीवन में धारण कर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी है।