नेपाल के राजबिराज सेवाकेन्द्र द्वारा सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तनाव से मुक्ति की युक्ति बताने के लिए त्रिदिवसीय तनाव प्रबंधन तथा सकारात्मक चिंतन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके भगवती ने बताया कि वर्तमान समय शांति की बहुत आवश्यकता है। आगे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीके दीपक ने भी तनावमुक्त होने के लिए राजयोग मेडिटेशन की सुन्दर विधि बताई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जवानों समेत सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के एस.पी. राजू श्रेष्ठ भी मुख्य रुप से मौजूद थे।