फिलीपींस के लेगाजपी सिटी में ब्रह्माकुमारिज, जगिटिट 100.3 न्यूज एफएम और बीकोल यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयास से शुरू हुए कैंपेन पॉज मुना पीस मुना के तहत एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारिज से राजयोग प्रैक्टिशनर एमी वेलार्दे एवं मरले पिमेंटेल ने भी अपने विचार रखे।