Abu Road, Rajasthan

किसानों की आत्मनिर्भरता के लिए शाश्वत यौगिक खेती थीम के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे 5 दिवसीय ई प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीज संस्कार एवं जमीन को शक्तिशाली बनाने की विधि इस विषय पर जानकारों ने खुलकर अपने विचार रखे क्योंकि विधि से ही सिद्धि मिल सकती है इसलिए वक्ताओं ने प्रैक्टिकल उदाहरण के द्वारा बताया कि जमीन को शक्तिशाली कैसे बनाएं ताकि धरती की उवर्रक शक्ति बढ़ाकर अच्छी फसलों और सब्जियों का उत्पादन किया जा सके। वहीं ई प्रशिक्षण के तीसरे दिन गौपालन, जल व्यवस्थापन एवं फसल चक्र विषय पर कृषि विशेषज्ञों ने चर्चा की और बताया कि हम सूक्ष्म पर्यावरण की किस प्रकार रक्षा कर सकते हैं।