पूरे विश्व की दुःखी व अशांत आत्मायें विशेषकर जिन्हें सड़क दुर्घटना के कारण क्षति पहुंची है या उनके परिवार का कोई सदस्य दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो या किसी ने अपना जीवन ही गंवा दिया है, उन्हें सामूहिक योग के द्वारा शांति प्रदान करने एवं मानसिक रूप से सषक्त बनाने के लिये संयुक्त राष्ट्र के द्वारा घोषित विश्व यादगार दिवस मनाया जाता है इसी के तहत संयुक्त राष्ट्र में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित ऑनलाइन सेशन को भारत से मुंबई के बोरीवली ईस्ट सेवाकेन्द्र से रोड सेफ्टी इनिशिएटिव की कोऑर्डिनेटर बीके कविता ने उद्बोधित किया।