ज्ञान धन वर्षा के लिए नागपुर के हुड्केश्वर में नवनिर्मित ज्ञान दीप भवन का शहर के गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों से उदघाटन हुआ संयोग तो यह भी था कि धन तेरस के दिन इस भवन का उदघाटन यहा आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ज्ञान धन से भरपूर करेगा। इस अवसर पर नागपुर सबजोन प्रभारी बीके रजनी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मनीषा, डीएसपी राजमाने, उनकी पत्नी अमृता राजमाने, उद्योगपति सुशिल अग्रवाल तथा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू समेत कई लोगों ने रीबन काटकर, दीप प्रज्वलन कर एवं शिव ध्वजारोहण कर विधिवत भवन का उदघाटन किया और अपनी शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम में आगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई वही असीम सुख शांति की अनुभूति कराने वाला यह ज्ञान दीप भवन अनेकानेक आत्माओं को परमात्म सन्देश देने का सशक्त माध्यम बनेगा इस संकल्पना के साथ सभी ने मिलकर केक कटिंग की अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई।