जन जागृति माध्यमिक विद्यालय में नैतिक शिक्षा के महत्व विषय पर भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां बीके भगवान ने बच्चों को राजयोग का अभ्यास कराया, साथ ही अपने व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए जीवन में नैतिकता के गुण को धारण करने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य मानव बहादुर कार्की, सीनियर शिक्षक विनय बिश्ट ने बच्चों के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की, आगे बीके भगवती ने भी प्रेरित किया।