इस महामारी के समय एशिया पैसेफिक क्षेत्र के बीके सदस्यों के लिए खास फुलफीलिंग गॉड्स विज़न-बिकम एक्स्ट्राऑर्डिनेरी थीम पर 28थ एशियन रिट्रीट का ऑनलाइन आयोजन विशेष 3 दिनों के लिए बड़ी नवीनता के साथ किया गया जिसकी शुरूआत ईश्वरीय यज्ञ के प्रारंभ से रहीं संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों के शिक्षाप्रद वाक्यों के वीडियो मैसेज से हुई।
मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर द्वारा आयोजित इस रिट्रीट में लगभग 15 देशों से एक हज़ार से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया जिनका स्वागत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, इण्डोनेशिया, जापान, मंगोलिया, न्यूज़ीलैण्ड, कोरिया, रशिया समेत अनेक देशों के बीके सदस्यों ने अपनी- अपनी संस्कृति के अनुसार स्थानीय वेशभूषा धारण कर व फ्यूज़न डांस प्रस्तुत करते हुए किया
फाइनल एफर्ट फॉर द फाइनल टाइम इस रिट्रीट का टाइटल रहा जिसके पहले दिन ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, मॉस्को की निदेशिका बीके सुधा, न्यूयॉर्क की निदेशिका बीके मोहिनी, मलेशिया के एआरसी की निदेशिका बीके मीरा ने अपनी शुभकामनाएं दी और वर्तमान समय हमें किन बातों पर ध्यान देना चाहिए उस पर प्रकाश डाला।