लन्दन के ट्राफेल्गर स्क्वेयर में करीबन 19 साल से बड़े पैमाने पर दिवाली पर्व पर भव्य उत्सव मनाया जाता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष यह उत्सव ऑनलाइन मनाया गया, जिसमें यूरोप एवं मिडिल ईस्ट में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके जयंती एवं लन्दन स्थित ब्रह्माकुमारिज के ग्लोबल कोऑपरेशन हाउस से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके जेमिनी ने दिवाली पर्व का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए दीप प्रज्वलित किए। इस ऑनलाइन इवेंट में अलग अलग संस्थाओं से वक्ताओं को आमंत्रित किया गया जिन्होंने यह स्पष्ठ किया की दिवाली जीवन में ज्ञान के प्रकाश का स्मरण कराने के लिए एवं सभी के दिलों में ज्ञान और प्रेम तथा हर एक के चेहरे पर मुस्कान की आभा लाने के लिए मनाई जाती है।