यूके के लेस्टर स्थित ब्रह्माकुमारिज के हारमनी हाउस रिट्रीट सेण्टर द्वारा विशेष ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसका विषय रहा फ्रीडम एंड हैप्पीनेस इन रिलेशनशिप्स इस सेशन को मुख्य वक्ता के तौर पर मेड्रिड में ब्रह्माकुमारिज के कोर्डिनेटर एवं स्पेन में ब्रह्माकुमारिज के नेशनल कोर्डिनेटर बीके एनरिक सीमो ने उद्बोधित किया अंत में उन्होंने सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया।