Leicester, England
1 min readलेस्टर के हॉरमनी हाउस में महिलाओं के लिए विशेष टॉक का आयोजन किया गया जिसका विषय था लेट्स ऑल बी ईच फॉर (Let’s All Be EACH For EQUAL) इस टॉक में बतौर पैनैलिस्ट यूएन वूमेन नेशनल कमिटी की अध्यक्ष बैरोनेस संदीप वर्मा, लेस्टर ईस्ट की मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट क्लाउडिया वेबे, Loughborough University में चैपलेंसी की हैड डेकोन जान सुटन, रॉयल एयर फोर्स विटरिंग की ग्रुप कैपटन जो लिंकन, प्रोग्राम डॉयरेक्टर बीके मौरिन शमिल हुए जिसे ‘100 वूमेन ऑफ स्पिरिट’ नेशनल प्रोजेक्ट की कॉर्डिनेटर फिलिपा बैकहम ने संचालित किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस टॉक की शुरूआत यूरोप और मिडिलईस्ट की निदेशिका बीके जयंति के विडियो मैसेज से हुई तत्पश्चात महिलाओं से जुड़े कई मुद्दे पर विस्तार से हुई। इस टॉक के दूसरे सत्र में रॉयल एयर फोर्स विटरिंग की ग्रुप कैपटन जो लिंकन ने लोगों को रॉयल एयर फोर्स में अपने 20 वर्षो के वर्किग एक्सपीरियन्स से प्रेरित किया