शिव कौन है? उसकी शिवलिंग के रूप में पूजा क्यों होती है और शिव और शंकर में आखिर अंतर क्या है? इन सभी प्रश्नों का उत्तर यूके के लेस्टर स्थित हार्मनी हाउस में अद्भुत नृत्यनाटिका के माध्यम से समझाया गया है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुकांति और बीके इंदु द्वारा पर्व का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया गया।