ब्रह्माकुमारीज के कुवैत सेंटर द्वारा स्प्रिचुअलिटी इज अ बिजनेस टूल विषय पर आयोजित ऑनलाइन सेशन में सुप्रसिद्ध व्यवसायी और फयूचर ऑफ पावर अभियान के निदेशक निजार जुमा ने बताया कि जब से आध्यात्मिकता को मैने अपने जीवन में अपनाया है तभी से मैं और ज्यादा तनाव मुक्त और सक्सेसफुल पर्सन बन पाया हूंण्ण्ण्ये सेशन विशेष रूप से सेंटर इंचार्ज बीके अरूणा के नेतृत्व में आयोजित हुआ था जिसे कॉर्डिनेट किया मूना अलरफाज ने।