अब खबर.. हांगकांग के काव्लून की है जहां हांगकांग और मकाऊ में भारत की कौंसुल जनरल प्रियंका चैहान ने ब्रह्माकुमारीज़ राजयोगा सेन्टर में शिरकत की। इस अवसर पर सेन्टर कॉर्डिनेटर बीके बिन्दु समेत अन्य बीके मेम्बर्स ने उनका दिल से स्वागत किया और संस्थान द्वारा विश्वभर में की जा रही सेवाओं से भी अवगत कराया।