साउथ अफ्रीका की राजधानी केप टाउन में ब्रह्माकुमारिज द्वारा हीलिंग इनटू होलनेस विषय के तहत ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें दिन प्रति दिन समाज में बढती अहिंसा के खिलाफ आवाज उठाते हुए प्रतेक इन्सान ने स्वयं को परिवर्तन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया मुख्य वक्ताओं में इस वेबिनार को गाँधी डेवलपमेंट ट्रस्ट की फाउंडर ईला गाँधी, मिआमि में ब्रह्माकुमारिज से राजयोग शिक्षिका बीके वेरोनिका और साउथर्न अफ्रीकन फेथ कम्युनिटीज एनवायरनमेंट इंस्टिट्यूट के इनिशिएटिव बिशप गिओफ देविज ने मार्गदर्शित किया।
इसी वेबिनार में आगे मलावी देश में चर्च ऑफ सेंट्रल अफ्रीका प्रेस्बिटेरियन के एसोसिएट पास्टर केनेडी वंदावंदा और केप टाउन स्थित क्रिसलिस अकादमी की सीईओ ल्यूसिल मेयर ने संबोधित किया।