दुनिया में दो नियम सर्वमान्य है या तो स्वयं शक्तिशाली बन जाओं, या फिर जो शक्तिशाली है उसका अनुसरण करो हमारे विचार ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है विदेश में हमारी पहली खबर इसी से जुडी है कनाडा के वैंकूवर स्थित ब्रह्माकुमारिज द्वारा थॉट्स आर पॉवर विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया जिसे मुख्यालय माउंट आबू से ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रीजनल डायरेक्टर बीके डॉ. बिन्नी सरीन ने संबोधित किया।