महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंडोनेशिया में बाली के नुसा दुआ स्थित पेसिफ़िका म्यूज़ियम में चित्र प्रदर्शनी के साथ उनकी जयंती मनाई साथ ही साथ भारतीय शाकाहारी भोजन उत्सव भी आयोजित हुआ। इस विशेष दिन पर गांधी जी के स्मारक टिकट की री-लांचिंग भी की गई। इस अवसर पर नवनियुक्त कौंसुल जनरल प्रकाश चंद, इंडियन कल्चर सेन्टर के डायरेक्टर मनोहर पुरी एवं ब्रह्माकुमारीज़ में इंडोनेशिया की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर अन्य कई विशिष्ट लोग में मौजूद थे।