ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में जैपनीज़ बुद्धिस्ट सोसाइटी द्वारा पीस पैगोडा की 36वीं वर्षगांठ पर ब्रह्माकुमारीज़ आमंत्रित हुए, जहां विएना में यूएन प्रतिनिधि बीके रिक्की, बीके रेनर तथा बीके स्टीफी ने मुख्य रुप भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार राधा अंजलि द्वारा भरतनाट्यम की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। आपको बता दें राधा अंजलि समय प्रति समय विएना में ब्रह्माकुमारीज़ के आयोजनों में भी अपनी कला का प्रदर्शन देती रहती है।
इस दौरान विएना में 1986 में मिलियन मिनट्स ऑफ पीस अपील में अपना सहयोग देने वाले जापानी बौद्ध सोसाइटी के बौद्ध मंक से भी बीके सदस्यों ने मुलाकात की और ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का परिचय दिया।