मॉरीशस में फ्लैक सेवाकेंद्र द्वारा आह टू वाह विषय पर वेबिनार का आयोजन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निरू के निर्देशन में किया गया जिसमें माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डॉ. सुनीता ने कई उदाहरणों के माध्यम से बताया कि हम हर नकारात्मक परिस्थिति में सकारात्मक पहलू कैसे ढ़ूंढ़ सकते हैं और अपनी जिंदगी को आह से वाह बना सकते हैं। सेशन में संबोधित करने के बाद बीके डॉ. सुनीता ने सभी को कॉमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया तथा अंत में सहभागियों ने प्रश्नोत्तर के जरिए कई प्रकार की समस्याओं का समाधान जाना।