Youth wing
जीवन में परिवर्तन बहुत आवश्यक है जो अपने जीवन को परिवर्तित कर लेता है वो सोने की तरह निखरकर संसार में सभी के सामने आता है और जो परिवर्तन नहीं कर पाता वो पतझड़ के पत्तों की तरह बिखर जाता है जबकि हममे से हरेक निखरना चाहता है इसीलिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा 3 दिवसीय ई कॉन्फ्रेंस में ऐसा विषय चुना गया जो समय की मांग भी है और सभी के दिल के करीब भी जी हां इस ई कॉन्फ्रेंस का विषय रहा अंडरस्टैंडिंग द ट्रांजिशन जिसमें देश के केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू और समाजसेवी अन्ना हज़ारे समेत अनुभवी वक्ताओं ने उन बातों पर प्रकाश डाला जिससे हम अपने जीवन को निखार सकें व स्वयं में श्रेष्ठ परिवर्तन ला सकें।
कहते हैं जीवन में आने वाले परिवर्तनों से घबराओ नहीं लेकिन जहां तक रास्ता दिखाई दे रहा है वहां तक चलते चलो, क्योंकि वहां पहुंचने तक आगे का रास्ता खुद ब खुद दिखाई देने लगेगा इन बातों के साथ संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने युवाओं में सुंदर परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए सुंदर प्रेरणाएं दी। संस्थान के अन्य सदस्यों ने कहा कि युवा परिस्थितियों के प्रभाव में आकर कभी गलत निर्णय ले लेते हैं फिर उन्हें नुकसान पहुंचता है इसलिए युवाओं को अपनी सोच, नजरिया को सकारात्मक व श्रेष्ठ बनाना चाहिए।