गुरूग्राम के ओआरसी में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जिसमें ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते कहा कि यह पर्व मरजीवा जन्म का यादगार है इसमें हमें पुरानी दुनिया के संबंधों को भूलकर नये राज्य व नये संबंध को याद करना करना है, वहीं आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा, इस दौरान संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।