रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग, मॉस्को और Nizhni Novgorod में ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र का मलेशिया की निदेशिका बीके मीरा ने दौरा किया। इस मौके पर पब्लिक इवेंट का आयेाजन किया गया जिसमें बीके मीरा ने द आर्ट ऑफ लर्निंग एण्ड टीचिंग समेत अनेक विषयों पर चर्चा की।
Nizhni Novgorod जो कि रशिया की मुख्य इंडस्ट्रियल सिटी है जहां पर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की 15वीं वर्षगांठ मनाई गई और द पावर ऑफ गुड विशेस एण्ड प्योर फीलिंग्स विषय पर पब्लिक इवेंट का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद बीके मीरा ने नए साल की शुभकामनाएं दी और राजयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का महत्व बताया।