संस्था प्रमुख 104 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी जी से। दादी जी हालहीं पुणे दौरे पर थी जहां पिसौली स्थित जगदम्बा भवन की दूसरी वर्षगांठ समेत धनकवडी में नवनिर्मित विश्व परिवर्तन भवन का शुभारम्भ दादी जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ, इसके साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रम भी पुणे के अलग-अलग स्थानों में आयोजित हुए। जगदम्बा भवन की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पुणे क्वार्टर गेट सबज़ोन तथा पिम्परी के शीला अनावरण समारोह के शुभ अवसर पर पुणे में दादी जानकी जी के आगमन पर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने दादी जी का स्वागत किया, वहीं जगदम्बा भवन के अॅम्फिथिएटर में हज़ारों की संख्या में मौजूद बीके सदस्यों से दादी जी ने स्नेह भरी मुलाकात की और अपने आशीर्वचन दिए। इस दौरान पिंपरी सेवाकेन्द्र का शीला अवरोहण कर दादी जानी जी ने उस भवन का नामकरण किया और दिव्य ज्योति भवन रखा। इस अवसर पर पिंपरी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुरेखा, जगदम्बा भवन की निदेशिका एवं कोल्हापुर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सुनंदा, क्वार्टर गेट सबज़ोन प्रभारी बीके पारु एवं पुणे के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे जहां सभी ने दादी जी का 104वां जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी क्रम में धनकवडी के नवनिर्मित विश्व परिवर्तन भवन का भी दादी जी के करकमलों से शुभारम्भ किया गया, जिसके उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दादी जानकी जी, बीके संतोष, बीके सुनन्दा, जी.पी.ओ सबज़ोन प्रभारी बीके उर्मिला, जगदम्बा भवन के वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके दशरथ, वरिष्ठ सदस्य बीके नरेश, अतिथि चन्द्रकांत दलवी, धनकवड़ी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुलभा एवं हज़ारों की संख्या में बीके सदस्य शामिल हुए।