खबर मुंबई से है जहां महाराष्ट्र की महिला एवं बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर से उनके कार्यालय में विले पार्ले सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके करीना एवं बीके प्रतिभा नें उन्हें संस्था का संक्षिप्त में परिचय देकर ईश्वरीय सौगात भेट दी, आगे संस्था की गतिविधियों से अवगत कराने के बाद बीके बेहेनों ने उन्हें माउंट आबू आने का ईश्वरीय निमंत्रण भी दिया इस अवसर पर अहमदनगर से डॉ. बीके दीपक हरके भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।