मुंबई.. जहां कोरोना महामारी के चलते लोक कल्याण के कार्य में निस्वार्थ सेवा और अपना अमूल्य योगदान देने के लिए बीएसईएस एमजी हॉस्पिटल की ओनाररी एडमिनिस्ट्रेटर एवं संस्थान के बिजनस विंग की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके योगिनी को मुंबई ड्रीम पब्लिकेशन द्वारा ‘मुंबई ड्रीम सोशल वेलफेयर अवार्ड 2021‘ से सम्मानित किया गया यह सम्मान मुंबई के राजभवन में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारीजी द्वारा ‘कोरोना योद्धा‘ के रूप में प्रशंसा पत्र के तौर पर प्रदान किया गया
इस अवसर पर प्लेबैक सिंगर, उदित नारायण, फॉर्मर मिनिस्टर कृपाशंकर सिंह, लोकसभा सदस्य गोपाल शेट्टी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में बीके योगिनी ने माननीय राज्यपाल से ज्ञान चर्चा कर उन्हें मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया