Mon. Oct 2nd, 2023

बुलेटिन की शुरूआत आज करते हैं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित एक विशेष खबर से जी हां मुंबई के बोरीवली सेवाकेंद्र द्वारा स्वास्थ्य ही समृद्धि विषय पर सुंदर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव हों या फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
कोरोना महामारी के बीच योग ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है अब दुनिया मान रही है कि योग के प्रयोग एवं संतुलित जीवनशैली से हम शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं और विपरित परिस्थितियों में मन को स्थिर भी किया जा सकता है ऐसे में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर भले ही सामूहिक रूप से कार्यक्रम न हो लेकिन ऑनलाइन कार्यक्रम के ज़रिए लोगों में जागरूकता लाई गई इसी के चलते कई प्रमुख आध्यात्मिक गुरूओं ने योग के प्रति उनका क्या दृष्टिकोण है, उनके जीवन में उसका क्या अनुभव है उसे अपने शब्दों में बया किया।
वहीं फिल्मी जगत की हस्तियों में से फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ जैसी संस्थाएं ही हैं जिसने भारत की प्राचीन संस्कृति को अब तक बचा कर रखा है आगे फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में आने के दौरान संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी से हुई सुखद भेंट का जिक्र किया तथा राजयोग की महिमा की।
वेबिनार को आगे बढ़ाते हुए यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती, बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, कॉरपोरेट ट्रेनर प्रोफसर ई वी गिरीश ने भी अपने विचार रखे जिसके बाद सभी को योग और प्राणायाम कराने के साथ वेबिनार की समाप्ति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *