ब्रह्माकुमारी संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा मेडिकल और पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अवेकनिंग टू अ न्यू वे ऑफ हीलिंग ऑनलाइन वेबसीरिज के उद्घाटन सत्र से है जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वैर, प्रभाग के अध्यक्ष बीके डॉ. अशोक मेहता समेत देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा विद्वान शामिल हुए। इस मौके पर देश के आयुष मंत्री श्रीपद येस्सो नायक, ने कहा कि वर्तमान संकट के दौर में मेडिटेशन और ध्यान से लोगों को सशक्त बनाया जा साकता है। ताकि वे वर्तमान परिस्थितियां का सामना कर सकें। इस ई-सम्मेलन में चिकित्साविदों ने कहा कि मनुष्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरुरी है कि वर्तमान जीवन शैली में बदलाव किया जाये। कोरोना जैसी घातक बीमारी से निजात पाने में भी मदद मिलेगी।