ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा सिक्योरिटी पर्सोनल के लिए आंतरिक प्यार और शक्ति का अनुभव करें विषय पर आयोजित स्पेशल सेशन में लंदन से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गोपी ने गहराई से प्रकाश डाला वहीं मुंबई में आर्टिस्ट और एंटरप्रेन्योर कृपा शाह ने मिरेकल ऑफ मेडिटेशन विषय पर वेबिनार का आयोजन किया जिसमें माउंट आबू से ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रीजनल डायरेक्टर बीके डॉ. बिन्नी सरीन मुख्य वक्ता रही।