वहीं कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में कलाकार की भूमिका विषय पर आयोजित ई-कॉन्फ्रेंस के अगले सत्र में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, फिल्म निर्देशक करण रजदान समेत अनेक हस्तियों ने कलाकारों के जीवन में मूल्यों का क्या महत्व है इस पर चर्चा की और ब्रह्माकुमारीज द्वारा समय प्रति समय मिलने वाले आध्यात्मिक तर्कयुक्त ज्ञान से जीवन जीने की कला सिखाने पर उनका आभार माना। वहीं सम्मेलन में वरिष्ठ बीके सदस्यों ने कहा कि कलाकारों को परमात्मा की ये देन है कि वे दूसरों के जीवन में उमंग उत्साह लाते हैं, खुशी देते हैं और सकारात्मकता लाते हैं ऐसे में कलाकारों के जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान बताना ही इस सम्मेलन का लक्ष्य है।
इ कॉन्फ्रेंस के तीसरे सत्र में कलाकारों ने बताया कि आध्यात्म से जुड़ने पर इस ज्ञान में आने पर उनके जीवन में श्रेष्ठ बदलाव आए वहीं कुछ कलाकारों ने चुनौतियों को अवसर में बदलने की बात कही। आगे सम्मेलन के समापन में सिंगर एंड म्यूज़िशियन अनूप जलोटा, टीवी और फिल्म एक्ट्रेस निधि उत्तम, गायक अनुजा साहनी, फेमस कॉमेडियन एण्ड एक्टर किकू शारदा ने भी अपने विचार रखे तो रशियन सिंगर बीके अल्बर्ट ने संगीत की सुंदर प्रस्तुति दी।