पिरामिड स्प्रिचुअल सोसायटी मुवमेंट और मत्रहाबोधी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में 24 आवर मैराथन मेडिटेशन डिज़ीटल इंटरनेशनल योगा डे इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से बीके डॉ. बिन्नी सरीन को योगा फॉर होलिस्टिक हेल्थ एंड हीलिंग विषय पर संबोधित करने के लिए आमंत्रित हुईं। इवेंट के दौरान बीके डॉ. बिन्नी सरीन के संबोधित करने से पहले संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी की महान विशेषताओं को याद कर उनका वीडियो दिखाया गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
जिसके बाद पीएसएसएम के संस्थापक ब्रह्मश्री पितामाह पात्री ने भी ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साथ साथ पिताश्री ब्रह्मबाबा और राजयोगिनी दादी जानकी जी के सुंदर चरित्र, और श्रेष्ठ कर्मों का वर्णन किया तत्पश्चात् बीके डॉ. बिन्नी सरीन ने योग का महत्प बताया।
24 आवर तक हुए इस इवेंट के दौरान एमआईएमसी के संस्थानपक भीखू संघसेना, पद्श्री डॉ. आर कार्तिकेन समेत देश-विदेश के कई महानुभवों ने योगा का अपनी रियल जिंदगी में क्या महत्व है इस पर जानकारी दी।