बाल विवाह के श्राप से आज हमारे समाज के कई बच्चे पीड़ित हैं। इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने और बाल अधिकारों के बारे में जागरुकता लाने के लिए माउण्ट आबू के सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन द्वारा इस बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम रेडियो धारावाहिक ‘बचपन एक्सप्रेस‘ का शुभारम्भ किया गया है, जिसमें ज़िला एवं ब्लॉक स्तरीय महिला एवं बाल विकास कार्यालय के अधिकारियों, कानून के जानकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बाल विवाह पीड़ित, उनके मात पिता और अन्य संबंधित लोगों से वार्तालाप होगी जहां शिक्षा और बाल विवाह जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। यह कार्यक्रम यूनिसेफ और कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन के सहयोग व मार्गदर्शन से रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम. पर फिरसे शुरु हो रहा है जिसके लिए आबू रोड के सी.डी.पी.ओ. नितिन गहलोत, महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्टी डायरेक्टर कमला परमार ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। वहीं बाल दिवस के खास मौके पर बचपन एक्सप्रेस के पहले एपिसोड में आर.जे. आरुषि ने जोधपुर सारथि ट्रस्ट की फाउण्डर डॉ. कृति भारती से मुलाकात की, जिन्होंने कई बाल विवाह निरस्त कराकर अनेक बच्चों को इस सामाजिक श्राप से मुक्त कराया है।