संस्था के मुख्यालय.. जहां इंजिनियर्स तथा विश्वकर्मा डे के उपलक्ष में संस्था के साइंटिस्ट एवं इंजीनियरिंग विंग द्वारा ऑनलाइन कांफ्रेंस का आगाज किया गया विशेष अतिथियों में खनिज तथा धातु व्यापार निगम लिमिटेड या एमएमटीसी लिमिटेड के डायरेक्टर आर आर सिन्हा, मेम्बर ऑफ होम अफेयर्स के जॉइंट सेक्रेटरी एसके बरनवाल ने बियॉन्ड एक्सीलेंस पीपल एंड प्लेनेट थीम पर आयोजित इस कांफ्रेंस के वेलिड़ेक्टोरी सेशन में अपने विचार रखे।
वर्क इस वरशिप, मेडिटेशन क्रिएटिविटी एंड एक्शन प्लान, बेकोमिंग कर्मयोगी जैसे गहन विषयों पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, प्रभाग के चेयरपर्सन बीके मोहन सिंघल, प्रभाग के नेशनल कोर्डिनेटर बीके जवाहर मेहता, बीके भारतभूषण, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उर्मिला ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया।
इस कांफ्रेंस में सिंगर हरीश मोयल एवं बीके दामिनी ने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति दी तो वही सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने नया सुखमय समाज बनाने की संकल्पना की विशेष शुभकामनाए दी।