संस्थान के मेडिकल विंग एवं ब्रह्माकुमारिज नेपाल के संयुक्त प्रयास से हुए दो दिवसीय ई कांफ्रेंस माइंड बॉडी मेडिसिन की ओर जिसके दुसरे और तीसरे सेशन में मुख्य वक्ताओं में नेपाल सरकार में हेल्थ एवं पॉपुलेशन मिनिस्ट्री में आयुर्वेदा विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ. वासुदेव उपाध्याय ने आयुर्वेदा एंड इट्स रोल इन कोविड 19 तो वहीं काठमांडू स्थित ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ उग्र नारायण पाठक ने इम्पैक्ट ऑफ कोविड19 पर उद्बोधित किया। इन सेशंस में आगे क्रिएटिंग स्पिरिचुअल इम्युनिटी, राजयोगा मेडिटेटिव लाइफस्टाइल, इमोशनल बैलेंस इन रिलेशनशिप, मेंटल वेल बीइंग जैसे अनेक विषयों पर संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं राजयोग प्रशिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।