अभियान के मस्तूरी पहुंचने पर सीईओ कार्यालय के सामने स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी डॉ. लता श्रीवास्तव एवं उनकी टीम, लायन्स क्लब के अध्यक्ष बसंत गुप्ता द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया, इसके पश्चात् मस्तूरी के पातालेश्वर महाविद्यालय, शास्कीय बालक कृषि उच्च माध्यमिक विद्यालय समेत अन्य कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए।
मस्तूरी समेत सरसैनी, बकरकुदा, टिकारी गांव के लगभग 500 किसानों व स्थानीय लोगों को प्रदर्शनी एवं व्याख्यानों के माध्यम से शाश्वत यौगिक खेती के बारे में विस्तार से समझाया, साथ ही व्यसनमुक्ति के लिए संकल्प भी कराया गया।