माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर में संस्था के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा 4 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया, जिसका विषय रहा.. परमात्म शक्ति से व्यापार एवं उद्योग में समृद्धि। सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे.. मुम्बई एन.एम.आई.एम.एस यूनिवसिर्टी के कुलपति डॉ. राजन सक्सेना ने कहा कि अध्यात्मिकता की शक्ति.. अविनाशी पूंजी है, जो कभी भी नष्ट नहीं होती। वहीं महाराष्ट्र सरकार हाउसिंग डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी आर.के. धनवाड़े ने बताया कि ईमानदारी, अनुशासन, पारदर्शिता, संबंधों में समरसता श्रेष्ठ व्यापारी के आभूषण है।
सम्मेलन का शुभारम्भ.. आमंत्रित सभी अतिथियों में डॉ. राजन सक्सेना, आर.के. धनवाड़े समेत ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, यू.के. मिनस्टर के.आर. ग्रुप की निदेशिका अलका बेन पटेल, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके योगिनी, मुख्यालय संयोजिका बीके गीता, प्रभाग के अधिशासी सदस्य लालजी पटेल एवं अन्य विशिष्टजनों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आगे.. बीके डॉ. निर्मला, बीके योगिनी एवं बीके गीता ने भी आध्यात्मिकता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया और आयोजित विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम के अंत में सभी को कमेंटरी द्वारा राजयोग का अभ्यास भी कराया गया, जहां मौजूद लोगों ने शांति का गहन अनुभव किया।