यूएस की ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी ने चेन्नइ्र के अद्यार सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके मुथुमणी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा। ए.एल.4.एस. चैरिटेबल ट्रस्ट तथा ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी द्वारा चेन्नई के टी.नगर स्थित सर पिट्टी थियाग्रया हॉल में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मदराज हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस एस.के. कृष्णन, ए.एल.4.एस. चैरिटेबल ट्रस्ट की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ललिता सूर्यनाराणन, ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी के सेरेटर रायल प्रासेन्ट, फिल्म डायरेक्टर आमिर समेत अन्य कई प्रतिष्ठित हस्तियां इस मौके पर मौजूद थी। ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी.. मुख्य रुप से शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, अचीवर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अनुसंधान विद्वानों को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रित है। बीके मुथुमनी को.. उनके द्वारा विभिन्न स्थानों, अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए किए गए ईश्वरीय कार्य तथा विश्व में शांति स्थापन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। आगे अपना अभार व्यक्त करते हुए बीके मुथुमनी ने सभी को ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं से भी अवगत कराया।