Madurai, Tamil Nadu

तमिलनाडु के मदुरई में सेल्फ एम्पावरमेंट फॉर एक्सीलेन्स इन सोशल सर्विस थीम पर राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन का आगाज़ हुआ, संस्था के समाज सेवा प्रभाग, नेहरु युवा केन्द्र, द् इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्टिक्ट 324 और रोटरी इंटरनेशनल 3000 द्वारा संयुक्त रुप से सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ.. स्टेट मोनिटरिंग कमिटी ऑफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल फॉन वेस्ट मैनेजमेंट के अध्यक्ष जस्टिस डॉ. पी. ज्योतिमणी, रोटरी डिस्टिक्ट 3000 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. ए. ज़मीर बाशा, संस्था के समाज सेवा प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके अमीरचंद, दिल्ली के पाण्डव भवन की प्रभारी बीके पुष्पा, संस्था के मूल्य शिक्षा पाठ्यक्रम के निदेशक बीके डॉ. पण्डियामणि, मदुरई सबज़ोन प्रभारी बीके उमा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा समाज हित के लिए की जा रही सेवाओं को सराहा और कहा कि ईश्वरीय ज्ञान द्वारा लोगों के जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन आ रहा है। आगे बीके पुष्पा ने बताया कि समाज सेवा करने के लिए पहले स्व का सशक्तिकरण आवश्यक है, दूसरों में कमियां देखने से पहले मनुष्य को स्वयं में बदलाव लाना चाहिए। वहीं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी आयोजित विषय को लेकर अपने विचार साझा किए। इस सम्मेलन के चलते.. सुखी और शांतिपूर्ण जीवन के लिए आध्यात्मिकता की आवश्यकता विषय पर पैनल चर्चा भी आयोजित हुई, जिसके पश्चात् समापन अवसर पर सी.ए. जे. बालासुब्रमण्यन, पेरीज़ ग्रुप के अध्यक्ष मेहन्द्रावल मुख्य वक्ता रहे। इस कार्यक्रम का 800 से ज़्यादा समाज सेवियों ने लाभ लिया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *