कर्नाटक के बीदर सेवाकेंद्र द्वारा ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के अर्न्तगत आयोजन, राजयोग शिक्षिका बीके विद्या, बीके मेनका, बीके सपना और बीके राधिका समेत अनेक सदस्यों ने लगाए पौधे, प्रकृति के साथ मन को भी शुद्ध बनाने का किया आहवान, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनंदा के नेतृत्व में हुआ संपन्न।