बेंगलुरु के गोट्टीगेरे में संस्था के राजयोगा भवन में इंदौर ज़ोन के लिए त्रिदिवसीय राजयोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ वी.वी.पुरम सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका, छ.ग. के राजिम सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके पुष्पा समेत अन्य कई वरिष्ठ बीके बहनों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बीके अम्बिका ने सम्पूर्ण बनने के लिए अपनी कमियों से मुक्त होने की युक्ति बताई, वहीं राजयोग शिक्षिका बीके स्नेहा ने रचनात्मक तरीके से राजयोग का अभ्यास कराया। त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने भी अलग-अलग विषयों पर चर्चा कर प्रतिभागियों को प्रेरित किया। वहीं न्यूरोफिज़ियोलोजी की प्रो. डॉ. सी.वी. बिंदु ने प्रेज़ेंटेशन के माध्य से वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य के द्वारा जीवन में राजयोग का महत्व बताया।