यूपी के आगरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में भिन्न भिन्न क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के पीपलमंडी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके ममता को ताज नवरत्न से सम्मानित किया गया यह अवार्ड बीजेपी प्रवक्ता डॉ. रजनीश त्यागी, नटरंजली थिएटर की डायरेक्टर अल्का खिरवर, मनकामेश्वर मन्दिर के महन्त योगेश पुरी द्वारा बीके ममता को प्रदान किया गया।
पांच दिवसीय आयोजित इस महोत्सव के अंतिम दिन सिंधी समाज में सोमनाथ धाम के ठाकुरनाथ योगेश्वर, शाहगंज गुरूद्वारे के प्रमुख बॉबी आनन्द, अल्का खिरवर और उघोगपति बंटी ग्रोवर की मौजूदगी में बीके ममता और शाहगंज सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके दर्शन को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में फाल्गुन मास में आयोजित होने वाले महोत्सव को लेकर सांसद एसपी सिंह बघेल के आवास पर चर्चा के लिए धर्मपत्नी मधु बघेल ने एक स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा जिसमें बीके ममता, रावी इवेंट के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल समेत आगरा की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।