ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के एकमात्र रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4एफएम द्वारा तरंग डिजिटल सिंगिंग प्रतियोगिता के ओपन और फिनाले राउंड के बाद ग्रैंड फिनाले राउंड का आयोजन किया गया जिसे 3 राउंड में पूरा किया गया.. इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन आरजे रमेश ने रेडियो मधुबन के स्टेशन हेड बीके यशवंत और पीआरओ बीके संगीता के मार्गदर्शन में किया।
बात करें फर्स्ट राउंड की तो उसमें 10 से 20 साल के कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी सुंदर प्रस्तुति दी इस राउंड में संगीतकार और गायक ओमकार कड़वे, गिनीज़ बुक रिकॉर्ड होल्डर सुचित्रा और सिंगर सुरभि सिंह निर्णायक के रूप में मौजूद रहीं .वहीं सेकेंड राउंड में 21 से 39 साल के कलाकारों ने सहभागिता की जिसमें जजेस के तौर पर सिंगर बेला सुलाखे तथा सिंगर सुरभि सिंह उपस्थित रहीं।
ऐसे ही ग्रैंड फिनाले के थर्ड राउंड में 40 वर्ष के अधिक उम्र वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रस्तुति से कला की सुंदरता को दर्शकों के सामने पेश किया इस पूरे राउंड के दौरान विजयी प्रतिभागियों की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और सभी को प्रोत्साहित किया।