अपना भाग्य निर्माता स्वयं बनें विषय पर ब्रह्माकुमारीज के रेडियो मधुबन 90.4एफएम और युवा प्रभाग द्वारा नेशनल यूथ सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें आर जे रमेश ने युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चंद्रिका, जोनल कॉर्डिनेटर बीके छाया, माउंट आबू से बीके अवनीश समेत अन्य विशिष्ट लोगों से विषय पर बात की और उनके अनुभवों का लाभ दर्शकों को देने का प्रयास किया सभी ने श्रेष्ठ कर्म द्वारा श्रेष्ठ भाग्य बनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही गीतों के जरिए भी युवाओं में उत्साह लाने का प्रयास किया गया।