समाज सेवा के क्षेत्र में गरीबों और मजदूरों के लिए मसीहा के रूप में उभर के सामने आए फिल्म अभिनेता सोनु सूद का कहना है कि इन दिनों कोरोना संकट ने पूरी मानव जाति को झकझोर कर रख दिया है ऐसे में हमारी जिम्मेवारी बनती है बड़कर जरूरतमंदो की मद्द करें उनके लिए बड़े बड़े नहीं लेकिन छोटे छोटे काम करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाए ताकि वो अपने को इस मुश्किल घड़ी में अकेला न महसूस करें।
दरअसल ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा सोशल लीडर्स के लिए ‘फेसिंग द फ्यूचर विदाउट फियर’ विषय पर 3 दिवसीय ई-कान्फ्रेंस के तहत सोनु सूद ने अपना यह संदेश हमारे साथ साझा किया इसके साथ ही इंदौर से सांसद शंकर लालवानी, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायलय की न्यायधीश दया चौधरी, इंदौर में रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेन्द्र सिंह नारंग समेत कई सम्मानित हस्तियों ने भी अपना संदेश दिया।
मुख्यालय माउंट आबू से आयोजित इस सम्मेलन में संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वैर, प्रभाग की अध्यक्षा बीके संतोष, उपाध्यक्ष बीके अमीरचंद, राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम समेत कई पदाधिकारीयों ने समाज सेवा को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार व्यक्त किये।